स्टॉर्मर ने लेबर कार्यकर्ताओं के कमला हैरिस का समर्थन करने से पैदा विवाद को नहीं दी तवज्जो

स्टॉर्मर ने लेबर कार्यकर्ताओं के कमला हैरिस का समर्थन करने से पैदा विवाद को नहीं दी तवज्जो

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 09:28 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 09:28 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 23 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में कमला हैरिस के लिए प्रचार करने अमेरिका जा रहे लेबर पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर शुरू हुए विवाद को तवज्जो नहीं दी।

कमला हैरिस के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की सत्तारूढ़ पार्टी पर चुनाव में ‘‘हस्तक्षेप’’ का आरोप लगाया था।

यह विवाद लेबर पार्टी की संचालन प्रमुख सोफिया पटेल के सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने पार्टी के सहयोगियों से पांच नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनाव में महत्वपूर्ण राज्यों में उनके समूह के साथ प्रचार के लिए यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया था। बाद में इस पोस्ट को हटा दिया गया।

इस पोस्ट के बाद अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई। हालांकि, अमेरिकी कानून के तहत विदेशी नागरिक कानूनी रूप से बिना किसी वित्तीय लाभ के चुनाव प्रचार में स्वयंसेवक के रूप में भाग ले सकते हैं।

स्टॉर्मर ने कहा, ‘‘लेबर पार्टी के पास स्वयंसेवक हैं। वे लगभग हर चुनाव में जाते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्ष बैठक (सीएचओजीएम) के लिए समोआ जाते समय यह टिप्पणी की। स्टॉर्मर ने एक सवाल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे अपने खाली समय में ऐसा कर रहे हैं। वे स्वयंसेवक के रूप में ऐसा कर रहे हैं।’’

उन्होंने ट्रंप के निर्वाचित होने पर ब्रिटेन-अमेरिका संबंधों को लेकर चिंताओं के जवाब में कहा, ‘‘हमारे बीच अच्छी और रचनात्मक चर्चा हुई और निश्चित रूप से, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में मैं उन लोगों के साथ काम करूंगा जिन्हें अमेरिकी जनता चुनावों में अपना राष्ट्रपति चुनती है।’’

ऐसा माना जा रहा है कि लेबर पार्टी लगभग 100 वर्तमान और पूर्व पार्टी स्टाफ सदस्यों को अमेरिका भेज रही है, ताकि वे उन राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए प्रचार कर सकें, जहां हैरिस और ट्रंप के बीच मुकाबला बहुत करीबी है।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत