मनीला (फिलीपीन), आठ नवंबर (एपी) उत्तरी फिलीपीन में तूफान यिनशिंग शुक्रवार को शांत होने से पहले बाढ़ और भूस्खलन सहित काफी आपदाएं पीछे छोड़ गया । इसके कारण दो हवाई अड्डे क्षतिग्रस्त हो गए तथा हाल के सप्ताहों में आए लगातार तूफानों से उत्पन्न परेशानियां और बढ़ गईं।
यिनशिंग के कारण किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। यह इस वर्ष दक्षिण-पूर्व एशियाई द्वीपसमूह में आने वाला 13वां बड़ा तूफान है।
सरकारी अनुमान के अनुसार यह तूफान (जिसे स्थानीय स्तर पर मार्से के नाम से जाना जाता) आखिरी बार दक्षिण चीन सागर में उत्तरी फिलिपीन प्रांत इलोकोस नॉर्टे से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम में देखा गया था, जिसमें 150-205 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही थीं। वियतनाम पहुंचने से पहले इसके और कमजोर होने की उम्मीद है।
प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि यिनशिंग ने बृहस्पतिवार दोपहर को दस्तक दी और इसके कारण कागायन प्रांत के गांवों में पानी भर गया, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए तथा घरों व इमारतों को नुकसान पहुंचा। प्रांत में 40,000 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
उत्तर की तरफ स्थित द्वीप प्रांत बाटानेस में गवर्नर मारिलोउ केको ने कहा कि तेज हवाओं और बारिश से घरों की छतें उड़ गयीं तथा बंदरगाहों और दो घरेलू हवाई अड्डा टर्मिनल को नुकसान पहुंचा।
अधिकारियों ने बताया कि तूफान से प्रभावित प्रांतों द्वारा आकलन पूरा होने के बाद ही अन्य स्थानों पर हुए नुकसान के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
भाषा
शुभम माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर नीदरलैंड यहूदी विरोध घायल
2 hours ago