अध्ययन में दावा- समुद्र का जलस्तर थोड़ा भी बढ़ा तो दुनिया पर सुनामी का खतरा
अध्ययन में दावा- समुद्र का जलस्तर थोड़ा भी बढ़ा तो दुनिया पर सुनामी का खतरा
वाशिंगटन। एक अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से समुद्र के जलस्तर में थोड़ी सी वृद्धि दुनिया पर सुनामी से होने वाली तबाही का खतरा बढ़ा सकती है। तटीय शहरों में समुद्र का जल स्तर बढ़ने के खतरे के बारे में सभी को पहले से जानकारी है। इस नई स्टडी से जाहिर हुआ है कि भूकंप के बाद की सुनामी से तटीय शहरों के अलावा दूर-दूर बसे शहरों और बसावटें भी खतरे से दूर नहीं हैं। उन्हें भी खतरा हो सकता है।
साइंस एडवांसेस जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में उदाहरण देते हुए बताया गया है कि 2011 के बाद तोहोकु-ओकी में भूकंप के बाद आई सुनामी से उत्तरी जापान का हिस्सा तबाह हो गया था और इससे एक परमाणु संयंत्र को भी भयानक क्षति पहुंची और रेडियोधर्मी प्रदूषण हुआ।
यह भी पढ़ें : स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने एशियन गेम्स 2018 में भारत को दिलाया पहला गोल्ड
वहीं अमेरिका के वर्जिनिया टेक के एक सहायक प्रोफेसर रॉबर्ट वेस ने कहा, ‘हमारी स्टडी बताती है कि समुद्र का जलस्तर बढ़ने से सुनामी के खतरे काफी बढ़ गए हैं। इसका मतलब है कि भविष्य में छोटी सुनामी का भी बड़ा भयानक प्रभाव हो सकता है’।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



