विदेश विभाग ने कुछ अमेरिकी राजनयिकों के परिवारों को लेबनान छोड़ने का आदेश दिया

विदेश विभाग ने कुछ अमेरिकी राजनयिकों के परिवारों को लेबनान छोड़ने का आदेश दिया

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 11:36 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 11:36 PM IST

वाशिंगटन, 28 सितंबर (एपी) अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को अपने उन राजनयिकों के परिवारों को लेबनान छोड़ने का आदेश दिया है, जो बेरूत स्थित दूतावास द्वारा नियुक्त नहीं हैं। इसने साथ ही दूतावास के गैर-जरूरी कर्मचारियों को भी वहां जाने की अनुमति दे दी।

यह निर्णय लेबनान की राजधानी में अस्थिर सुरक्षा स्थिति के कारण लिया गया है।

यह कदम इजराइली हमले में चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला नेता की मौत के बाद उठाया गया है, जिससे इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष और तेज हो गया।

विदेश विभाग ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘बेरूत में हवाई हमलों के बाद बढ़ी अस्थिरता और पूरे लेबनान में अस्थिर सुरक्षा स्थिति के कारण अमेरिकी दूतावास अमेरिकी नागरिकों से लेबनान छोड़ने का आग्रह करता है।’

एपी

योगेश सुरेश

सुरेश