कोलंबो, 13 जनवरी (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक सोमवार को तीन दिवसीय यात्रा पर चीन के लिए रवाना होंगे।
पिछले साल सितंबर में पदभार संभालने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। पहली विदेश यात्रा के रूप में उन्होंने दिसंबर में भारत यात्रा की थी।
अधिकारियों ने बताया कि वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर बीजिंग जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिसानायक इस दौरान पारस्परिक हित के कई क्षेत्रों पर राष्ट्रपति चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और चीनी प्रधानमंत्री ली क्वींग तथा चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष झाओ लेजी से भी मुलाकात करेंगे।
भाषा नेत्रपाल धीरज
धीरज