श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायक जनवरी के मध्य में चीन जाएंगे

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायक जनवरी के मध्य में चीन जाएंगे

  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 07:26 PM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 07:26 PM IST

कोलंबो, 21 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक ने हाल ही में अपनी भारत यात्रा के बाद शनिवार को घोषणा की कि वह जनवरी के मध्य में चीन की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।

दिसानायक ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने और प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने मंगलवार और बुधवार को यहां चीनी जन राजनीतिक परामर्श सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय समिति की उपाध्यक्ष किन बोयोंग से मुलाकात की थी और चीन की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत उच्च गुणवत्ता वाले विकास को आगे बढ़ाने के लिए द्वीपीय राष्ट्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी।

दिसानायक ने कैंडी में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं जनवरी के मध्य में चीन जाऊंगा।’

पिछले सप्ताह दिसानायक की भारत यात्रा, 21 सितम्बर को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा थी।

कोलंबो लौटने पर एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी ने राष्ट्रपति दिसानायक से मुलाकात की और कहा कि उनकी आगामी बीजिंग यात्रा की तैयारियां चल रही हैं।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष