श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने संसद भंग की

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने संसद भंग की

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 11:19 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 11:19 PM IST

कोलंबो, 24 सितंबर (भाषा) श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंगलवार को संसद भंग करने संबंधी विशेष राजपत्र अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संसद मंगलवार मध्य रात्रि से भंग मानी जाएगी और चुनाव 14 नवंबर को होंगे।

श्रीलंका में शनिवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले दिसानायके ने कहा था कि वह संसद को तुरंत भंग कर देंगे और मध्यावधि चुनाव कराने का आदेश देंगे।

इससे पहले पिछली संसद अगस्त 2020 में गठित की गई थी। इसे निर्धारित समय से 11 महीने पहले ही भंग कर दिया गया है।

भाषा

यासिर वैभव

वैभव