कोलंबो, 14 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने संसद के अध्यक्ष अशोक रानवाला का इस्तीफा शनिवार को स्वीकार कर लिया।
रानवाला ने उनकी शैक्षिक योग्यता को लेकर उठे विवाद के बीच पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।
श्रीलंका की समाचार वेबसाइट ‘अडादेराना’ में जारी खबर के अनुसार, श्रीलंका के संसदीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब संसद के किसी अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है।
श्रीलंका के अंग्रेजी समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ में प्रकाशित खबर में बताया गया कि राष्ट्रपति की सचिव डॉ. नंदिका सनथ कुमानायके ने संसद के महासचिव को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया है कि दिसानायके ने रानवाला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
बीते कई दिनों से रानवाला की शैक्षिक योग्यता में गड़बड़ी का संदेह जताया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘…सरकार और इसपर भरोसा रखने वाले लोगों को होने वाली असुविधा को रोकने के लिए मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।’’
रानवाला ने अध्यक्ष पद से ऐसे समय में इस्तीफा दिया था जब मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालवेगया (एसजेबी) ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें उन पर डॉक्टरेट की डिग्री होने का झूठा दावा करके जनता और सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाया गया था।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यूक्रेन ने दक्षिणी रूस में ड्रोन हमले किए
26 mins agoईरानी मूल के अमेरिकी पत्रकार को 10 साल जेल की…
2 hours ago