श्रीलंका पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट और सरकारी वेबसाइट हैक

श्रीलंका पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट और सरकारी वेबसाइट हैक

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 10:19 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 10:19 PM IST

कोलंबो, 31 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट और सरकार के प्रिंटर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को साइबर हमले हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता एवं अधीक्षक के बी मनथुंगा ने कहा, ‘‘हमारे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साइबर हमले हुए। अब तक हमने यूट्यूब को छोड़कर बाकी सभी मंचों पर अपना नियंत्रण बहाल कर लिया है।’’

उन्होंने कहा कि हैकर की पहचान कर ली गई है तथा जांच की जा रही है।

सरकारी एजेंसी ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम’ (सीईआरटी) के अनुसार, पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा सरकार के प्रिंटर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट भी हैक की गई। उसने कहा कि हमले के पीछे कौन सा समूह है, इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

सीईआरटी ने कहा कि जिस वेबसाइट पर सभी सरकारी प्रकाशन, प्रमुख घोषणाएं प्रकाशित होती हैं, उसमें सेंध लगाई गई।

भाषा नोमान अमित

अमित