श्रीलंका पूर्व राष्ट्रपतियों की सुरक्षा में कटौती कर सालाना 100 करोड़ रुपये से अधिक बचाएगा

श्रीलंका पूर्व राष्ट्रपतियों की सुरक्षा में कटौती कर सालाना 100 करोड़ रुपये से अधिक बचाएगा

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 06:39 PM IST

कोलंबो, 17 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपतियों को दी जाने वाली निजी सुरक्षा में कटौती करके सालाना 120 करोड़ रुपये बचाए जाएंगे। देश की संसद में यह मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

सरकार ने पहले ही घोषणा की है कि पूर्व राष्ट्रपतियों को दी जाने वाली सुरक्षा में एक जनवरी से कटौती की जाएगी।

जन सुरक्षा मंत्री आनंद विजेपाल ने मंगलवार को कहा कि सरकार का उद्देश्य पूरे देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और सुरक्षा (पूर्व राष्ट्रपतियों के लिए) में कटौती करने का निर्णय सरकार की नीति के अनुरूप है।

विजेपाल ने कहा, ‘‘हमने देश से वादा किया था कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उच्च पदों पर बैठे लोग बाकी नागरिकों के समान ही हों। हम यातायात नियमों की अनदेखी करके सड़कों पर तेज गति से चलने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों के काफिलों की संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं।’’

विजेपाल ने कहा कि 2024 में पूर्व राष्ट्रपतियों की सुरक्षा पर 1,44.8 करोड़ रुपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा, ‘‘यह खर्च इस कठिन समय में लोगों पर बोझ है।’’

उन्होंने कहा कि समिति द्वारा सुझाई गई नयी व्यवस्था के तहत सभी को केवल 60 पुलिसकर्मी प्रदान किए जाएंगे।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप