दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के शीर्ष सहयोगी ने अधिकारियों से हिरासत प्रयासों को रोकने का अनुरोध किया

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के शीर्ष सहयोगी ने अधिकारियों से हिरासत प्रयासों को रोकने का अनुरोध किया

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 08:09 PM IST

सियोल, 14 जनवरी (एपी) महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के शीर्ष सहयोगी ने मंगलवार को कानून लागू करने वाली एजेंसियों से अनुरोध किया कि वे पिछले महीने लगाए गए ‘मार्शल लॉ’ के मामले में उन्हें हिरासत में लेने के अपने प्रयासों को छोड़ दें।

ये अनुरोध ऐसे वक्त किया गया जब जांच अधिकारी दूसरी बार राष्ट्रपति को हिरासत में लेने का प्रयास कर रहे हैं।

राष्ट्रपति के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ चुंग जिन-सुक ने कहा कि यून से ‘‘किसी अन्य स्थान’’ या उनके निवास पर पूछताछ की जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी एवं पुलिस उन्हें बाहर खींचने की कोशिश कर रही है जैसे कि वह ‘‘दक्षिण अमेरिकी मादक पदार्थ गिरोह’’ के सदस्य हों।

हालांकि, राष्ट्रपति के वकीलों में से एक यून काब-क्यून ने कहा कि ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ ने उनसे परामर्श किए बिना ही संदेश जारी किया और कानूनी टीम के पास जांच अधिकारियों के सामने पूछताछ के लिए राष्ट्रपति को पेश कराने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

यून कई सप्ताह से सियोल स्थित अपने आधिकारिक आवास से बाहर नहीं निकले हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा सेवा में शामिल अधिकारियों का तीन जनवरी को लगभग छह घंटे तक उन जांच अधिकारियों के साथ टकराव हुआ जो यून को हिरासत में लेने के लिए आए थे। सुरक्षा सेवा के अधिकारियों ने जांच अधिकारियों को यून को हिरासत में लेने से रोक दिया।

उच्च पदस्थ अधिकारियों से संबंधित ऐसे मामलों को देखने वाले भ्रष्टाचार जांच कार्यालय और पुलिस ने यून को हिरासत में लेने के लिए और अधिक सख्त कदम उठाने का संकल्प जताया है। भ्रष्टाचार जांच कार्यालय और पुलिस संयुक्त रूप से यून के मामले की जांच करेंगे कि क्या तीन दिसंबर को यून द्वारा कुछ समय के लिए ‘मार्शल लॉ’ लागू करने घोषणा विद्रोह के प्रयास के समान थी?

जांच एजेंसी और पुलिस ने खुले तौर पर चेताया है कि वारंट की तामील में बाधा डालने वाले राष्ट्रपति के अंगरक्षकों को मौके पर ही गिरफ्तार किया जा सकता है।

हिरासत प्रयासों की योजना को लेकर राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने हाल के दिनों में सियोल और निकटवर्ती ग्योंगगी प्रांत में फील्ड कमांडरों की कई बैठकें बुलाई हैं। सुरक्षा बलों की संख्या ने भी अटकलों को हवा दी है कि संभावित अभियान में एक हजार से अधिक अधिकारियों को तैनात किया जा सकता है।

भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी और पुलिस ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि वे कब राष्ट्रपति निवास पर जाएंगे। वहीं, राष्ट्रपति निवास के प्रवेश मार्गों को कंटीले तारों और अन्य अवरोधकों से अवरुद्ध कर दिया गया है।

यून को हिरासत में लेने की आशंका के बीच पिछले दो सप्ताहों से हजारों की संख्या में यून विरोधी और यून समर्थक प्रदर्शनकारी प्रतिदिन सियोल में यून के कार्यालय के पास रैलियां निकाल रहे हैं।

एपी आशीष माधव

माधव

माधव