सियोल, नौ दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया में उच्च पदस्थ अधिकारियों के मामलों की जांच करने वाले कार्यालय के प्रमुख ने कहा है कि उन्होंने जांचकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे राष्ट्रपति यून सूक येओल के अल्पकालिक ‘मार्शल लॉ’ संबंधी आदेश की जांच के दौरान उन पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की मांग करें।
उच्च पदस्थ अधिकारियों के भ्रष्टाचार जांच कार्यालय के मुख्य अभियोजक ओह दोंग-वून ने सोमवार को संसदीय सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की।
यह कार्यालय सरकारी अभियोजकों एवं पुलिस समेत कानून प्रवर्तन से संबंधी कई संस्थाओं में से एक है। ये संस्थाएं यून द्वारा घोषित ‘मार्शल लॉ’ की परिस्थितियों की जांच कर रही हैं।
ओह ने कहा कि (यून पर) यात्रा प्रतिबंध अब तक नहीं लगाया गया है।
एपी सुरभि मनीषा
मनीषा