रूस में उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौजूदगी की खबर पर दक्षिण कोरिया की यूक्रेन हथियार भेजने की चेतावनी

रूस में उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौजूदगी की खबर पर दक्षिण कोरिया की यूक्रेन हथियार भेजने की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 05:12 PM IST

सियोल, 22 अक्टूबर (भाषा) रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरिया द्वारा सैनिक भेजने की खबर पर दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी कि वह भी यूक्रेन में हथियारों की आपूर्ति पर विचार कर सकता है।

हालांकि,उत्तर कोरिया और रूस ने इन खबरों को खंडन किया है।

दक्षिण कोरिया द्वारा दिया गया बयान रूस पर दबाव बनाने के लिए प्रतीत होता है ताकि वह इस युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों को शामिल नहीं करे।

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों को चिंता है कि रूस जटिल हथियार प्रौद्योगिकी से उत्तर कोरिया को पुरस्कृत कर सकता है जिससे दक्षिण कोरिया लक्षित उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को मजबूती मिल सकती है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में, दक्षिण कोरिया के शीर्ष अधिकारियों ने उत्तर कोरिया द्वारा सैनिकों की कथित तैनाती की निंदा करते हुए इसे दक्षिण कोरिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए ‘गंभीर सुरक्षा खतरा’ बताया।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर कोरिया ‘अपराधी समूह’ समूह है जो अन्यापूर्ण युद्ध में अपने युवाओं को किराये के सैनिक के तौर पर रूस को इस्तेमाल करने के लिए भेज रहा है।

बयान के मुताबिक अधिकारी रूस-उत्तर कोरिया सैन्य सहयोग में हुई प्रगति के जवाब में चरणबद्ध जवाबी कदम उठाने पर सहमत हुए हैं।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए कहा कि इन कदमों में कूटनीतिक, आर्थिक और सैन्य विकल्प शामिल हैं और दक्षिण कोरिया यूक्रेन को रक्षात्मक और आक्रामक हथियार भेजने पर विचार कर सकता है।

यूक्रेन के साथ फरवरी 2022 में रूस का युद्ध शुरू होने के साथ उत्तर कोरिया के साथ उसका सहयोग प्रगाढ़ होता जा रहा है जबकि दक्षिण कोरिया अमेरिका नीत उन देशों में शामिल है जिसने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं और यूक्रेन को मानवीय मदद पहुंचाई है। लेकिन सक्रिय रूप से संघर्ष में शामिल देशों को हथियारों की आपूर्ति नहीं करने की अपनी नीति की वजह से सीधे तौर पर यूक्रेन को हथियार देने से बचता रहा है।

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने पिछले सप्ताह पुष्टि की कि उत्तर कोरिया ने इस महीने अपने विशेष अभियान बल के 1500 सैनिकों को रूस भेजा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के मुताबिक उनकी खुफिया एजेंसी को जानकारी मिली है कि 10 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक युद्ध में रूस का साथ देने के लिए तैयार हैं।

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी के मुताबिक उत्तर कोरिया ने अगस्त 2023 से अबतक 13 हजार कंटेनर, तोप, मिसाइल और अन्य पारंपरिक हथियारों की आपूर्ति की है।

एपी

धीरज पवनेश

पवनेश