द.अफ़्रीका : भांग उत्पादों पर प्रस्तावित प्रतिबंध हटाने के लिए रामफोसा के हस्तक्षेप का स्वागत

द.अफ़्रीका : भांग उत्पादों पर प्रस्तावित प्रतिबंध हटाने के लिए रामफोसा के हस्तक्षेप का स्वागत

द.अफ़्रीका : भांग उत्पादों पर प्रस्तावित प्रतिबंध हटाने के लिए रामफोसा के हस्तक्षेप का स्वागत
Modified Date: March 28, 2025 / 12:31 pm IST
Published Date: March 28, 2025 12:31 pm IST

( फाकिर हसन )

जोहान्सबर्ग, 28 मार्च (भाषा) दक्षिण अफ्रीका में भांग और गांजा युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्तावित नियमों को रोकने के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा द्वारा हस्तक्षेप किए जाने का हाल के वर्षों में इन उत्पादों के बढ़ते उद्योग ने स्वागत किया है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आरोन मोत्सोलेदी ने इस महीने की शुरुआत में ऐसे नियमों को राजपत्रित किया था, जो भांग युक्त खाद्य उत्पादों की बिक्री, आयात और निर्माण के साथ-साथ भांग, भांग के बीज के तेल या भांग के बीज के आटे से बने किसी भी खाद्य पदार्थ पर प्रतिबंध लगाते हैं। प्रतिबंध के उल्लंघन के दोषियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उन्हें कारावास भी हो सकता है, जिससे स्थानीय निर्माताओं, उत्पादकों और आयातकों में काफी चिंता पैदा हो गई, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में ऐसे उद्योग शुरू किए थे।

 ⁠

ये लोग इस साल की शुरुआत में राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान रामफोसा के एक बयान से उत्साहित थे कि वह दक्षिण अफ्रीका को भांग और गांजा के वाणिज्यिक उत्पादन में विश्व नेता बनते देखना चाहते हैं।

इस सप्ताह की शुरुआत में रामफोसा के साथ एक बैठक के बाद, मोत्सोलेदी ने राष्ट्रपति के अनुरोध के अनुसार व्यापक परामर्श के लिए विनियमों को वापस ले लिया।

रामफोसा के प्रवक्ता विन्सेंट मैग्वेन्या ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने नए विनियमों के निर्माण पर अधिक हितधारक परामर्श और सार्वजनिक भागीदारी के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की है जो स्वास्थ्य जोखिमों और विशेष रूप से नाबालिगों पर भांग और गांजा युक्त खाद्य पदार्थों के नकारात्मक प्रभाव को सीमित करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यापक हितधारक परामर्श के मद्देनजर, स्वास्थ्य मंत्री खाद्य पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन और कीटाणुनाशक अधिनियम (खाद्य पदार्थ अधिनियम) के तहत विनियमों को वापस ले लेंगे, ताकि भांग और गांजा युक्त खाद्य पदार्थों की बिक्री, आयात और निर्माण पर रोक लगाई जा सके।’’

मोत्सोलेदी ने पहले स्थानीय मीडिया को बताया था कि उन्होंने विनियमन इसलिए पेश किए थे क्योंकि उन्हें चिंता थी कि ऐसे उत्पादों को बच्चे मासूमियत से खा सकते हैं।

लेकिन विरोधियों ने कहा कि मंत्री को उत्पादों की बिक्री को नियंत्रित करने के तरीकों को खोजने के लिए पहले अधिक व्यापक रूप से परामर्श करना चाहिए था, ठीक उसी तरह जैसे बच्चों को बिक्री से बचाने के लिए सिगरेट को नियंत्रित किया जाता है।

‘कैनबिश ट्रेड एसोसिएशन अफ्रीका’ (सीटीएए) ने यह दावा करते हुए नियमों को अदालत में चुनौती देने की धमकी दी, कि मोत्सोलेदी का निर्णय वैज्ञानिक साक्ष्य पर आधारित नहीं था।

सीटीएए के अध्यक्ष टेबोगो तलहोपेन ने कहा कि नियमों का पहले ही असर हो चुका है, क्योंकि कई खुदरा विक्रेताओं ने कार्रवाई के डर से भांग आधारित खाद्य उत्पादों को बेचना बंद कर दिया है।

इसका स्वागत करने वालों में पश्चिमी केप प्रांत के कृषि, आर्थिक विकास और पर्यटन मंत्री डॉ इवान मेयर भी शामिल हैं।

भाषा मनीषा माधव

माधव


लेखक के बारे में