सैन फ्रांसिस्को, 22 जनवरी (एपी) अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे आव्रजकों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शिकंजा कसे जाने के बीच कुछ परिवार इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि क्या बच्चों को स्कूल भेजना सुरक्षित है।
कई जिलों में, शिक्षकों ने अभिभावकों को आश्वस्त करने का प्रयास किया है कि स्कूल उनके बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान हैं।
दरअसल ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा की कि वह दशकों पुरानी नीति समाप्त करते हुए संघीय आव्रजन एजेंसियों को स्कूलों, गिरजाघरों और अस्पतालों में गिरफ्तारी करने की अनुमति देगा। इसके बाद अभिभावकों के बीच चिंता पैदा हुई है।
मेक्सिको से आई कारमेन ने यह सुनने के बाद कि ट्रंप प्रशासन ने ‘‘संवेदनशील स्थानों’’ पर गिरफ्तारी के खिलाफ नीति को रद्द कर दिया है, कहा, ‘‘हे ईश्वर! वे ऐसा क्यों करेंगे, मैं सोच भी नहीं सकती।’’
वह स्कूल से बच्चों की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत होने के बाद ही अपने छह और चार वर्षीय दो पोते-पोतियों को बुधवार को सैन फ्रांसिस्को स्थित उनके स्कूल ले जाने का सोच रही हैं।
देश भर में मौजूद आव्रजक ट्रंप के लाखों लोगों को निर्वासित करने के वादे को लेकर चिंतित हैं। आव्रजन नीति में तेजी से हुए बदलावों ने अनेक लोगों को भविष्य को लेकर अनिश्चितता से भर दिया है।
एपी शोभना नरेश
नरेश