धरती से आज टकराएगा सौर तूफान, 21.85 लाख KM/घंटे की गति से आ रहा.. कहां-कहां पड़ेगा प्रभाव जानिए

धरती से आज टकराएगा सौर तूफान, 21.85 लाख KM/घंटे की गति से आ रहा.. कहां-कहां पड़ेगा प्रभाव जानिए

धरती से आज टकराएगा सौर तूफान, 21.85 लाख KM/घंटे की गति से आ रहा.. कहां-कहां पड़ेगा प्रभाव जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: March 31, 2022 11:53 am IST

सूर्य में एक धमाके के बाद अंतरिक्ष में उठा सौर तूफान 14 मार्च से तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है और आज मारे ग्रह से टकराएगा। नासा के मुताबिक, 21,85,200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहे सौर तूफान के पृथ्वी से टकराने की आशंका 80 फीसदी है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

वैज्ञानिकों ने चेताया कि इसकी वजह से आज सुबह-शाम के वक्त रेडियो व जीपीएस सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इस बार पहले के तूफान की तुलना में खतरा तीन गुना ज्यादा है।

पढ़ें- दो साल बाद 31 राज्यों में फैला कोरोना.. चीन में हालात हो रहे बेकाबू.. कई राज्यों में लगा लॉकडाउन

सौर तूफान के कारण धरती का बाहरी वायुमंडल गर्म होने का सीधा असर उपग्रहों पर पड़ेगा। इससे जीपीएस नैविगेशन, मोबाइल फोन सिग्नल और सैटलाइट टीवी में रुकावट पैदा हो सकती है। पावर लाइन में करंट तेज हो सकता है, जिससे ट्रांसफार्मर भी उड़ सकते हैं। आमतौर पर ऐसा कम ही होता है।

पढ़ें- देश में कोरोना के 1,225 नए मामले, 28 लोगों ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14,307 हुई 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है कि पिछले कई वर्षों में हमने सूरज में काफी कम हलचल देखी है। ऐसा अधिकतर सोलर मिनिमम के दौरान ही होता है, लेकिन अब हम सोलर मैक्सिमम की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। यह 2025 में अधिक तेज होगा।

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

 
Flowers