नई दिल्ली : धरती पर रहने वाले लोग इन दिनों को कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच अब आसमान से बड़ी मुसीबत की खबर सामने आई है। दरअसल सूरज से सोलर स्टॉर्म उठा है, जो आज या कल धरती से टकरा सकता है। बताया जा रहा है कि सूरज से उठा यह तूफान करीब 1.6 लाख किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है।
स्पेसवेदर वेदर डॉट कॉम के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक इस टकराहट खूबसूरत रोशनी निकलेगी। इस रोशनी को उत्तरी या दक्षिणी पोल पर रह रहे लोग रात के वक्त देख सकेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अगर यह तूफान धरती से टकराता है तो जीपीएस, मोबाइल फोन और सैटेलाइट टीवी के साथ ऐसे रेडियो फ्रीक्वेंसी से चलने वाले अन्य उपकरणों को प्रभावित कर सकता है।
Read More: किसान नेता राकेश टिकैत के भाई बीकेयू नेता नरेश टिकैत हुए घायल, चेहरे पर लगी लोहे की रॉड
धरती की मैग्नेटिक सतह हमारी मैग्नेटिक फील्ड द्वारा तैयार की गई है और यह सूरज से निकलने वाली खतरनाक किरणों से हमारी रक्षा करता है। जब भी कोई तेज रफ्तार किरण धरती की तरफ आती है तो यह मैग्नेटिक सतह से टकराती है। अगर यह सोलर मैग्नेटिक फील्ड दक्षिणवर्ती है तो पृथ्वी के विपरीत दिशा वाली मैग्नेटिक फील्ड से मिलती है।