सोशल मीडिया स्टार पिज्जा ऑर्डर करते ही पहुंच गया जेल, पुलिस ने भइआ को भी किया गिरफ्तार, चौकाने वाली है वजह

Social media star Andrew Tate Arrested : दरअसल, यह घटना रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवादित सोशल मीडिया

  •  
  • Publish Date - December 31, 2022 / 10:56 AM IST,
    Updated On - December 31, 2022 / 10:56 AM IST

नई दिल्ली : Social media star Andrew Tate Arrested : पिज्जा खाना हर किसी को पसंद होता है और जब भी कोई पिज्जा ऑर्डर करता है तो यही सोचता है कि कब पिज्जा आए और कब उसे खाया जाए। लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक पिज्जा ऑर्डर करने के चक्कर में किसी को जेल हो जाए। ये सुनकर आप चौंक गए होंगे, लेकिन एक सोशल मीडिया स्टार के साथ ऐसा ही हुआ है। पिज्जा ऑर्डर करने के चक्कर में सोशल मीडिया स्टार को जेल हो गई। यह तब हुआ जब पिज्जा ऑर्डर करने के बाद उसकी लोकेशन पुलिस को पता चल गई और उसे अरेस्ट किया गया। हालांकि इस शख्स पर कई अन्य गंभीर आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें : जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड रामबाबू गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकते है और भी कई खुलासे 

एंड्रयू टेट को मानव तस्करी के मामले में किया गया गिरफ्तार

Social media star Andrew Tate Arrested : दरअसल, यह घटना रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवादित सोशल मीडिया स्टार एंड्रयू टेट को शुक्रवार को रोमानिया में उनके भाई ट्रिस्टन टेट के साथ मानव तस्करी के एक मामले की जांच के लिए अरेस्ट किया गया है। संगठित अपराध और आतंकवाद की जांच के लिए बनी एजेंसी ने एंड्रयू टेट को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : देश में हर घंटे होते हैं करीब 47 सड़क हादसे, 18 लोगो गंवाते है जान, चौंका देगा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय का ये आंकड़ा 

रोमानिया पुलिस ने एंड्रयू टेट को किया गिरफ्तार

Social media star Andrew Tate Arrested : हैरानी की बात यह भी है कि हाल ही में ट्विटर पर एंड्रयू टेट ने ग्रेटा थनबर्ग के बारे में भी कुछ ऐसा लिखा कि लोग भड़क गए। हाल ही में उन्होंने रोमानिया के एक पिज्जा चेन से पिज्जा ऑर्डर किया और फिर उसकी तस्वीर उन्होंने पोस्ट कर दी थी। लोकेशन को ट्रेस करते हुए रोमानिया पुलिस ने उन अरेस्ट कर लिया। उनके साथ उनके भाई को भी अरेस्ट कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व किकबॉक्सर रहे टेट सोशल मीडिया पर अपने विवादास्पद व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। टेटे ने अपने किक बॉक्सिंग करियर में 76 जीत हासिल की और नौ हार मिली हैं। सोशल मीडिया पर वे लगातार कई गलत टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें