तिब्बत: Tibet Earthquake Today नेपाल की सीमा से सटे तिब्बत के पहाड़ी क्षेत्र में आज सुबह भूकंप के झटके ने हर तरह तबाही मचा दी है। इस घटना से अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप ने तिब्बत के शिगात्से शहर में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। साथ ही कई इमारतों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही भारत, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Read More: मंगलवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, संकटमोचन हनुमान की बरसेगी विशेष कृपा
Tibet Earthquake Today मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिब्बत के पहाड़ी इलाके में सुबह 6:35 को भूकंप आया है। जिसकी तीव्रता 7.1 बताई जा रही है। भूकंप में मरने वालों की संख्या 95 हो गई है। इससे पहले 53 लोगों की थी। जबकि 130 लोग इस झटके से घायल हो गए हैं। वहीं नेपाल की राजधानी काठमांडू में तेज झटके से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और खुले स्थानों की ओर भाग गए।
हालांकि, चीन ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की। ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप का असर काभ्रेपलान्चोक, सिंधुपालंचोक, धाडिंग और सोलुखुंबु जिलों में भी महसूस किया गया। लोगों ने कुछ समय तक सड़कों के किनारे लगे पेड़ों और बिजली के तारों को हिलते हुए देखा। यूएसजीएस रिपोर्ट के अनुसार, सुबह सात बजे के आसपास एक घंटे के भीतर कम से कम छह बार चार से पांच तीव्रता वाले भूकंप के झटके दर्ज किए गए।
आपको बता दें कि यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि नेपाल के लोग घबरा गए। इसने 2015 में आए भीषण भूकंप की याद ताजा कर दी, जिसमें 9,000 लोग मारे गए थे। हालांकि, नेपाल पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि अब तक उन्हें किसी बड़े नुकसान या मानवीय क्षति के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है, हालांकि चीन ने इसे 6.8 दर्ज किया है।
इस भूकंप में अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है और 130 लोग घायल हुए हैं।
हां, नेपाल के काठमांडू समेत कई जिलों जैसे काभ्रेपलान्चोक, सिंधुपालंचोक और सोलुखुंबु में तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिगात्से शहर के पास था और यह 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
नेपाल पुलिस के अनुसार, अब तक किसी बड़े नुकसान या मानवीय क्षति की सूचना नहीं मिली है।