अमेरिका के कुछ इलाकों में बर्फीले तूफान की आशंका

अमेरिका के कुछ इलाकों में बर्फीले तूफान की आशंका

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 10:52 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 10:52 PM IST

मिशन (अमेरिका), पांच जनवरी (एपी) मध्य अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान के कारण कुछ क्षेत्रों में ‘‘पिछले एक दशक में सबसे भारी बर्फबारी’’ की आशंका है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कंसास और मिसौरी से लेकर न्यू जर्सी तक बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम सेवा ने रविवार को कहा, ‘‘इस क्षेत्र के उन स्थानों पर जहां सबसे अधिक बर्फबारी होती है, वहां कम से कम एक दशक की सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है।’’

केंटकी, मैरीलैंड, मध्य इलिनोइस, वर्जीनिया, इंडियाना समेत कई प्रांतों के लिए चेतावनी जारी की गई है। बर्फबारी, सर्द हवा और लगातार गिरते तापमान के कारण देश के कुछ हिस्सों में यात्रा की स्थिति खतरनाक हो गई है।

कंसास और इंडियाना के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के कारण प्रमुख सड़कों पर बर्फ जम गई। इंडियाना में, इंटरस्टेट 64 और यूएस रूट 41 के कुछ हिस्से बर्फ से पूरी तरह ढक गए और इंडियाना स्टेट पुलिस ने मोटर चालकों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की। ​​सार्जेंट टॉड रिंगल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कृपया जब तक आवश्यक न हो, यात्रा करने से बचें।’’

कंसास सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने भीषण बर्फबारी के कारण शनिवार दोपहर को विमान परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया।

मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि सोमवार से देश के दो-तिहाई पूर्वी हिस्से में खतरनाक, हाड़ कंपा देने वाली ठंड होगी और सर्द हवाएं चलेंगी।

वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन ने तूफान से पहले शुक्रवार शाम को आपात स्थिति की घोषणा की और ‘एक्स’ पर एक बयान में मंगलवार को होने वाले राज्य के विशेष चुनावों से पहले निवासियों को शनिवार को जल्दी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसी तरह की घोषणाएं कंसास, केंटकी, मैरीलैंड और मध्य इलिनोइस के कई शहरों में भी जारी की गईं।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने एनापोलिस क्षेत्र में लगभग 20 से 30 सेंटीमीटर बर्फबारी की आशंका जताई है। बाल्टीमोर में भी मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई और एजेंसियों को जरूरतमंद लोगों को आश्रय एवं अन्य जरूरी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

एपी आशीष पारुल

पारुल