न्यूयॉर्क के बाहरी क्षेत्र में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त

न्यूयॉर्क के बाहरी क्षेत्र में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 08:16 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 08:16 PM IST

न्यूयॉर्क, एक जुलाई (एपी) अमेरिका में न्यूयॉर्क के बाहरी क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पांच लोग सवार थे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह स्पष्ट नहीं है कि विमान का मलबा मिला है या नहीं और क्या कोई जीवित बचा है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में जांच की जा रही है।

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान में कहा कि एक इंजन वाला पाइपर पीए-46 विमान ओनोन्टा के अल्बर्ट एस नादेर क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद रविवार दोपहर करीब दो बजे सिडनी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) की प्रवक्ता सारा टेलर सुलिक ने कहा कि विमान चार्ल्सटन, वेस्ट वर्जीनिया जा रहा था, जब यह अज्ञात परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एफएए जांच में एनटीएसबी की सहायता कर रहा है।

एपी आशीष सुभाष

सुभाष