पाकिस्तान में आतंकी हमले में 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 22 घायल.. 3 दहशतगर्द भी ढेर

पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में छह सुरक्षा कर्मियों की मौत, 22 अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - March 30, 2022 / 11:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

पेशावर (पाकिस्तान), 30 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक किले के अंदर स्थित सुरक्षा मुख्यालय पर बुधवार को आतंकवादी हमले में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

जिला पुलिस अधिकारी वकार अहमद खान ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में एफसी लाइन पर हमला किया गया। मुठभेड़ में तीन हमलावर भी मारे गए।

पढ़ें- 2022 में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन और शादी के शुभ मुहूर्त.. देखिए पूरी सूची

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- देश की पहली हाइड्रोजन कार.. धुआं नहीं.. पानी छोड़ती है, संसद तक नितिन गडकरी ने की सवारी

उन्होंने बताया कि टैंक जिले की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

पढ़ें- बुर्का पहनकर आई महिला ने CRPF बंकर पर फेंक दिया पेट्रोल बम, वीडियो हो रहा वायरल