सिडनी के शॉपिंग सेंटर में चाकू से हमले में छह लोगों की मौत, संदिग्ध भी मारा गया

सिडनी के शॉपिंग सेंटर में चाकू से हमले में छह लोगों की मौत, संदिग्ध भी मारा गया

  •  
  • Publish Date - April 13, 2024 / 06:37 PM IST,
    Updated On - April 13, 2024 / 06:37 PM IST

सिडनी, 13 अप्रैल (एपी) ऑस्ट्रेलिया में सिडनी स्थित एक शॉपिंग सेंटर में एक व्यक्ति ने शनिवार को चाकू से हमला कर छह लोगों की हत्या कर दी। बाद में, पुलिस की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया।

हमले में नौ महीने के एक बच्चे सहित आठ लोग घायल हो गए।

न्यू वेल्स के सहायक पुलिस आयुक्त एंथनी कुक ने संवाददाताओं को बताया कि 40 वर्षीय हमलावर ने बॉन्डी जंक्शन में वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर में लोगों पर चाकू से हमला किया जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद एक पुलिस निरीक्षक ने हमलावर पर गोली चलाई जिससे वह मारा गया।

आयुक्त कैरेन वेब के अनुसार, मृतकों में पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं तथा घायल हुए आठ लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। संदिग्ध भी मारा गया। घायल बच्चे का ऑपरेशन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब कोई खतरा नहीं है और यह आतंकी घटना नहीं है।

वेव के अनुसार, मारे गए हमलावर की अभी पहचान नहीं हो पाई है और न ही हमले के पीछे के उद्देश्य का पता चल पाया है।

कुक ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और हमलावर से निपटने वाली पुलिस अधिकारी ने अत्यधिक बहादुरी एवं साहस का प्रदर्शन किया।

घटना से संबंधित वीडियो में शॉपिंग सेंटर के आसपास लोगों की भीड़ के साथ कई एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां दिखाई देती हैं। चिकित्साकर्मी घटनास्थल पर लोगों का उपचार करते दिखाई दिए।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी रोई हबरमैन ने एबीसी टीवी को बताया कि उसने घटना के दौरान एक दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई।

हबरमैन ने कहा, ‘‘और अचानक मैंने एक या दो गोली चलने की आवाज सुनी। हमें नहीं पता था कि क्या करें। बाद में हमें दुकान से सुरक्षित बाहर निकाला गया।’’

एपी नेत्रपाल पवनेश

पवनेश