उत्तरी सर्बिया में एक घर में आग लगने से छह लोगों की मौत

उत्तरी सर्बिया में एक घर में आग लगने से छह लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 01:10 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 01:10 PM IST

बेलग्राद, 23 अगस्त (एपी) उत्तरी सर्बिया के एक शहर में शुक्रवार को सुबह एक घर में आग लगने से चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गृह मंत्री इविका डेसिक ने बताया कि आग लगने की यह घटना राजधानी बेलग्राद से करीब 90 किलोमीटर उत्तर में नोवी साद में तड़के करीब तीन बजे की है।

एक चिकित्सक ने सरकारी टेलीविजन चैनल ‘आरटीएस’ को बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों की टीम जब घटना स्थल पर पहुंची तो दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की मौत हो चुकी थी।

डेसिक ने एक बयान में कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग की वजह चार्ज हो रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है।

डेसिक ने बताया कि इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र दो से सात वर्ष है। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है, लेकिन उनका मानना ​​है कि वे सभी उस घर के स्थायी निवासी थे।

सर्बिया के मीडिया में प्रसारित हो रही घटनास्थल की तस्वीरों में एक घर में जला हुआ सामान दिखाई दे रहा है, जिनमें एक पालना और एक वॉशिंग मशीन भी शामिल हैं।

एपी खारी मनीषा

मनीषा