(तस्वीर के साथ)
यंगून (म्यांमा), 14 दिसंबर (भाषा) भारतीय दूतावास ने शनिवार को यहां बताया कि नौकरी घोटाले में फंसे छह भारतीय नागरिकों को मुक्त कराकर भारत वापस भेजा जा रहा है।
उसने बताया कि इसके साथ ही जुलाई के बाद से इस तरह के मामले में 100 से अधिक लोगों को मुक्त कराकर स्वदेश भेजा गया है।
दूतावास के अनुसार, म्यांमा-थाईलैंड सीमा पर म्यावाडी क्षेत्र में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय अपराध गिरोह के शिकार होने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या में वृद्धि हुई है। अच्छी नौकरी की आड़ में इन भारतीय नागिरकों को म्यांमा लाया गया और इनसे जबरन साइबर धोखाधड़ी में धकेल दिया गया।
भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘म्यावाडी में नौकरी घोटाले में फंसे छह और भारतीय नागरिक कल भारत वापस भेजे जाने के लिए स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे। जुलाई 2024 से 101 भारतीयों को भारत वापस भेजा गया है। हम मिशन से परामर्श किए बिना क्षेत्र में नौकरी की पेशकश के खिलाफ अपनी सलाह को दोहराते हैं।’’
म्यावाडी, दक्षिण-पूर्वी म्यांमा का एक शहर है, जो म्यांमा और थाईलैंड के बीच एक प्रमुख व्यापारिक स्थान है।
भारतीय दूतावास ने अपनी सलाह में कहा है कि संबंधित भारतीय दूतावासों से परामर्श किए बिना किसी भी तरह की नौकरी की पेशकश, विशेष रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी पेशकश, को स्वीकार न करें।
भाषा शफीक रंजन
रंजन