प्रधानमंत्री की पत्नी का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे समय से इस गंभीर बिमारी से थी पीड़ित

PM Prachanda's wife passed away नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की पत्नी सीता दहल का आज लंबी बीमारी के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 09:45 AM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 10:04 AM IST

PM Prachanda’s wife passed away : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पत्नी सीता दहल का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बता दें वह लंबे समय से बीमार चल रही थी और उनकी हालत बेहद नाजुक थी। आज सुबह करीब 08.00 बजे उन्हें अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक उन्हें कार्डियक अटैक आया तमाम प्रयासों के बाद 08:33 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

PM Prachanda’s wife passed away : जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से बीमारी चल रही नेपाली पीएम की पत्नी सीता दहल की हार्टअटैक से निधन हुआ। जानकारी के मुताबिक, पीएम प्रचंड की पत्नी का इलाज नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में चल रहा था। अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सीता दहल को डायबिटीज और हाइपर टेंशन समेत कई बीमारियां थीं, जिनका इलाज किया जा रहा था. बयान में कहा गया है कि 12 जुलाई को सुबह 8 बजे सीता दहल ने अपनी आखिरी सांस ली।

PM Prachanda’s wife passed away : प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी (पीएसपी) एक दुर्लभ मस्तिष्क विकार है जो चलने, संतुलन और आंखों की गति में समस्याएं पैदा करता है। यह मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं की क्षति के परिणामस्वरूप होता है जो सोच और शरीर की गति को नियंत्रित करते हैं। विकार का लंबा नाम इंगित करता है कि रोग बिगड़ता है (प्रगतिशील) और तंत्रिका कोशिका समूहों के ऊपर मस्तिष्क के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचाकर कमजोरी (पक्षाघात) का कारण बनता है, जिन्हें नाभिक (सुप्रान्यूक्लियर) कहा जाता है जो आंखों की गतिविधियों को नियंत्रित करते हैं।

PM Prachanda’s wife passed away : पीएसपी पार्किंसंस रोग से अलग है ये एक अन्य आंदोलन विकार – हालांकि वे कुछ लक्षण साझा करते हैं। वर्तमान में, पीएसपी के लिए कोई प्रभावी उपचार नहीं है, लेकिन कुछ लक्षणों को दवा या अन्य हस्तक्षेपों से प्रबंधित किया जा सकता है। डॉक्टरों के अनुसार, पीएसपी एक दुर्लभ बीमारी है और 100,000 लोगों में से केवल 5/6 लोगों में ही देखी जाती है। तो वहीं सीता दहल के निधन से नेपाल में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें- चंद्रमा-गुरु की युति से सालों बाद सावन में बन रहे एक साथ कई राजयोग, इन 3 राशियों के जातकों पर होगी छप्पड़ फाड़ कर कृपा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें