6 साल से अपने ही भाई के साथ रोमांस कर रही थी महिला, जब सामने आया सच तो उड़ गए होश!

sister was romancing with her own brother हाल ही में एक प्रेम कहानी सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

  •  
  • Publish Date - April 23, 2023 / 05:27 PM IST,
    Updated On - April 23, 2023 / 06:23 PM IST

sister romance with her own brother : आपको बता दें​ कि हाल ही में एक प्रेम कहानी सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। महिला ने अपना एक सीक्रेट बताते हुए बोला कि वह 6 वर्षों से एक व्यक्ति को डेट कर रही थी। जब उसने DNA टेस्ट कराया तो पता लगा कि वह उसका बायोलॉजिकल ब्रदर है।

हालांकि महिला ने यह बात अभी अपने प्रेमी को नहीं बताई है। उन्होंने माना कि यह मामला शॉकिंग है क्योंकि दुनिया में अरबों लोग हैं तथा अरबों लोगों में से वही एक लड़का उसका भाई कैसे निकला, इस बारे में लड़की का क्या कहना है? इस बारे में भी जान लीजिए।

Read more: Vidisha News: रात के अंधेरे में अज्ञात शख्स ने युवक को दी खौफनाक सजा, जानकर कांप जाएगी रूह 

महिला ने दी पूरी जानकारी

प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ने रेडिट पर एक ऑनलाइन पोस्ट में बताया कि वह तकरीबन 6 वर्षों से एक व्यक्ति को डेट कर रही है तथा वह उसका बायोलॉजिकल भाई निकला। महिला ने बताया- “मेरी आयु 30 वर्ष है तथा मेरे ब्रॉयफ्रेंड (बायोलॉजिकल भाई) की आयु 32 वर्ष है। मुझे एक फैमिली ने गोद लिया था तथा जब तक मैं हाई स्कूल में आई तक मुझे इस बारे में कोई खबर नहीं थी। मेरा जो बॉयफ्रेंड है वह भी अडॉप्टेड है। इस कॉमन बात की वजह से हम दोनों में दोस्ती हुई और हमें एक-दूसरे के साथ रहना काफी अच्छा लगने लगा।”

आगे महिला ने बताया, “हम दोनों को काफी अच्छे परिवार ने गोद लिया था। हमारा रिलेशन बहुत अच्छा चल रहा था क्योंकि हम एक-दूसरे की तरफ काफी अट्रैक्ट हुए थे। मेरे बॉयफ्रेंड की भांति कोई व्यक्ति मेरी जिंदगी में नहीं आया जिसकी तरफ मैं इतनी जल्दी अट्रैक्ट हुई हूं। मैं उसके साथ बहुत सहज महसूस करती थी। उसके साथ रिलेशन बनाने से लेकर रोमांस तक हमने हर पल को बहुत अच्छे से जिया है।

डीएनए रिपोर्ट ने किया खुलासा

हमसे कई लोग बोलते थे कि हम एक जैसे दिखते हैं तथा इस बात से मुझे काफी खुशी होती थी।” आगे महिला ने बताया- “जब लोग कहते थे कि हम दोनों एक जैसे नजर आते हैं तो मैं यह जानने के लिए उत्सुक थी कि हम क्या थे? इसके लिए मैंने दोनों का DNA टेस्ट करवाया। जब रिपोर्ट सामने आई तो मैं हैरान थी। DNA रिपोर्ट में सामने आया कि वह मेरा बायोलॉजिकल भाई है। हालांकि मैंने अभी तक उसे इस बारे में कुछ नहीं बताया है। मगर मैं स्वयं भी इस बात को नहीं समझ पा रही हूं। मुझे लग रहा है कि वह रिपोर्ट गलत हो सकती है।” वही महिला की ये बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

Read more: School Timing Change: स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला 

डीएनए टेस्ट क्या है?

sister romance with her own brother : Clevelandclinic के मुताबिक, डीएनए टेस्ट को जेनेटिक्स टेस्टिंग भी कहा जा सकता है। यह एक प्रकार का टेस्ट है जो शरीर में जीन्स, गुणसूत्र (क्रोमोसोम्स) या प्रोटीन में होने वाले बदलाव की पहचान कर सकता है। जेनेटिक टेस्टिंग ब्लड, स्किन, बाल, टिश्यू या एमनियोटिक फ्लूड के नमूने से हो सकता है।

जेनेटिक्स टेस्टिंग आपके जीन, क्रोमोसोम और प्रोटीन में परिवर्तन को देखता है। डीएनए टेस्टिंग आपको उन जीन्स के बारे में बहुत सारी जानकारी दे सकते हैं जो यह बनाते हैं कि आप कौन हैं? डीएनए टेस्टिंग पुष्टि कर सकता है कि आपको कोई विशिष्ट बीमारी है या नहीं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें