यमन के मिसाइल हमले के बाद इजराइल में बज उठे सायरन

यमन के मिसाइल हमले के बाद इजराइल में बज उठे सायरन

यमन के मिसाइल हमले के बाद इजराइल में बज उठे सायरन
Modified Date: March 20, 2025 / 09:22 am IST
Published Date: March 20, 2025 9:22 am IST

दीर अल-बलाह, 20 मार्च (एपी) इजराइली सेना ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह यमन की ओर से मिसाइल हमले किए जाने के बाद देश के कई इलाकों में सायरन बजने लगे।

यरुशलम में सायरन बजने के तुरंत बाद कई धमाकों की आवाज सुनी गई। हालांकि, किसी के घायल होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के साथ इजराइल के संघर्ष विराम के खत्म होने के बाद यमन के हूती विद्रोहियों ने इस सप्ताह मिसाइल हमले फिर से शुरू कर दिए हैं।

 ⁠

पुलिस ने सुबह चार बजे हुए हमले के बाद मध्य इजराइल में भी सायरन बजने की सूचना दी।

एमएडीए बचाव सेवा ने बताया कि उसे किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

इजराइल ने बुधवार को कहा कि उसके सैनिकों ने गाजा को विभाजित करने वाले गलियारे के एक हिस्से पर फिर से नियंत्रण पा लिया है और इजराइली रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि जब तक हमास बंधकों को रिहा नहीं कर देता और क्षेत्र पर नियंत्रण नहीं छोड़ देता, तब तक हमले तेज होते रहेंगे।

हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कानोऊ ने कहा कि गाजा में इजराइली सेना की कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इजराइल संघर्ष विराम समझौते से पीछे हट गया है। मंगलवार की घटना के बाद से हमास ने हवाई हमलों की कोई सूचना नहीं दी है।

एपी खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में