नई दिल्ली : Singer Shubh Concert Cancel : कनाडा के मशहूर रैपर और सिंगर शुभ अपने गानों के लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से शुभ चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह कुछ और है। सिंगर शुभ इस बार उनपर लगे आरोपों को लेकर चर्चा में है। सिंगर शुभ पर यह आरोप लगा है कि वे खालिस्तानी विचारधारा का समर्थन करते हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भारत का विवादित नक्शा भी शेयर किया था जिसके बाद से लगातार उनका विरोध किया जा रहा है। देश में विरोध इतना बढ़ गया कि उनका मुंबई में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारतीय महिला टीम आज करेगी अभियान की शुरुआत, जानें कैसे देखें लाइव…
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शुभ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। उस पोस्ट में भारत के नक्शे से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को हटते हुए दिखाया गया था। इस पोस्ट को लेकर उनका भारत में कड़ा विरोध होने लगा। भाजपा युवा मोर्चा ने भी मुंबई में उनके होने वाले कॉन्सर्ट का विरोध किया और उनके लगे सभी पोस्टर्स को फाड़ दिया। इसके अलावा उनकी तस्वीरों पर कालिख पोतकर प्रदर्शन की धमकी भी दी।
BIG: Canada based Punjabi singer #Shubh’s Still Rollin India Tour Concerts are cancelled, announces Book My Show. People who booked tickets will be refunded their money. Shubh has been infamous for supporting Khalistani terrorists and distorting the map of Bharat. #StillNotRollin pic.twitter.com/M1MTnVekPd
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 20, 2023
Singer Shubh Concert Cancel : आखिरकार आयोजकों ने हमारे ज्ञापन का उत्तर देते हुए खालिस्तानी समर्थक कैनेडियन सिंगर शुभ का शो रद्द कर दिया है। यह देश की एकता और अखंडता की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा सभी आयोजकों और ब्रांड से यह अनुरोध है कि भविष्य में किसी को भी मंच देने से पहले उस व्यक्ति की पूरी छान-बीन कर लें। और देश विरोधी तत्वों को मंच देकर उन्हें मजबूत ना करें।
शुभनीत सिंह उर्फ शुभ पर खालिस्तान के समर्थक होने का आरोप लगने के बाद भारतीय क्रिकेटर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनको अनफॉलो कर दिया। इसके अलावा देश में जो युवा उनके गानों को अब तक काफी पसंद किया करती थी, वो भी उन्हें अनफॉलो कर रही है।
Singer Shubh Concert Cancel : शुभ का इस महीने के आखिरी में मुंबई में एक बड़ा कॉनसर्ट होने वाला था। इस कॉन्सर्ट को ‘बोट इंडिया’ स्पॉन्सर कर रही थी। मगर शुभ को लेकर देश में शुरू हुए विरोध के बाद उसने भी अपनी स्पॉन्सरशिप को वापस ले लिया।
Indian brand #boat withdraws sponsorship of India Music tour of Canada based Punjabi Singer #Shubh for his support to Khalistani radicals and distorting India’s map. Shubh is on his India tour from 23rd September. pic.twitter.com/i1Qn7MaSOX
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 19, 2023