सेलिब्रेटी सिंगर ने जानबूझकर खुद को किया कोरोना संक्रमित, लोग कर रहे गिरफ्तारी की मांग

Singer Jane Zhang corona infected : सेलिब्रेटी सिंगर जेन झांग ने चीनी सोशल मीडिया Weibo पर कहा कि वह जानबूझकर खुद को कोरोना संक्रमित कराने

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 08:16 AM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 08:16 AM IST

नई दिल्ली : Singer Jane Zhang corona infected : हर कोई सोच रहा था कि दुनिया को कोरोना से छुटकारा मिल गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। कोरोना एक बार फिर लौट आया है चीन में जमकर तबाही मचा रहा है। यहां बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे है। हालात ये है कि अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। इसलिए लोगों को जमीन पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। हर कोई कोरोना की इस तबाही से डर रहा है, तो एक ऐसी सिंगर है जिन्होंने खुद को कोरोना संक्रमित कर लिया। ऐसा करने के लिए वो कोरोना संक्रमित दोस्तों से मिली और कई कंटेनमेंट जोन में भी गई। आइए आपको बताते है उन्होंने ऐसा क्यों किया…

यह भी पढ़ें : भेंट-मुलाकात अभियान : कसडोल विधानसभा की जनता से रूबरू होंगे सीएम भूपेश बघेल, साहू समाज के कार्यक्रम में भी होंगे शामिल 

सिंगर जेन झांग जानबूझकर खुद को किया संक्रमित

Singer Jane Zhang corona infected : सेलिब्रेटी सिंगर जेन झांग ने चीनी सोशल मीडिया Weibo पर कहा कि वह जानबूझकर खुद को कोरोना संक्रमित कराने के लिए अपने कोरोना पॉजिटिव दोस्तों के घर गई थी। इसके साथ उन्होंने कुछ ऐसी जगहों का दौरा भी किया जो कंटेनमेंट जोन थे। उनके इसी खुलासे के बाद देशभर में बवाल मच गया। BF.7 ऑमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित इस गायिका ने उसने कहा कि उसने ये सब जानबूझकर किया ताकि वो खुद को मेंटली तैयार कर सकें।

यह भी पढ़ें : अगले साल भारत में भी लगेगा लॉकडाउन? नए वैरिएंट ने चीन में मचाई तबाही, भारत में भी मिले 5 मामले

जेन ने बताई खुद को संक्रमित करने की वजह

Singer Jane Zhang corona infected : जेन झांग ने ऐसा क्यों किया उसकी उन्होंने वजह भी बताई है। जेन ने मुताबिक उसे नए साल की पूर्व संध्या पर परफॉर्म करना था। वह नहीं चाहती थी कि नए साल से ठीक पहले वह कोरोना संक्रमित हो जाए। इसके लिए उसने खुद को संक्रमित करने का फैसला किया ताकि न्यू ईयर इवेंट के दौरान संक्रमण का खतरा नहीं हो और समय रहते ठीक होने से उनके शरीर में कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी विकसित हो सके।

यह भी पढ़ें : कोरोना के नए वैरिएंट ने मचाई तबाही, पहले वैरिएंट्स से है ज्यादा खतरनाक! WHO ने जताई चिंता

24 से 48 घंटे तक रहे लक्षण

Singer Jane Zhang corona infected : जेन झांग ने ये भी कहा, ‘मैंने एक प्लान बनाया और ऐसे लोगों के पास गई जो पॉजिटिव पाए गए थे। मेरे पास वायरस के संक्रमण से ठीक होने का समय था। कोरोना संक्रमितों से मिलने के बाद बुखार, गले में खराश और शरीर में दर्द जैसे लक्षण अनुभव हुए। ये लक्षण 24 घंटे से 48 घंटे तक रहे। फिर एक दिन और एक रात लगातार रेस्ट करने के बाद, मेरे सभी लक्षण गायब हो गए। ठीक होने के लिए मैंने बिना किसी दवा के खूब सारा पानी पिया और विटामिन C की गोलियां खाने के साथ प्रोटीन को अपने खाने की प्लेट में जगह दी।’

यह भी पढ़ें : फर्जी तरीके से धान बेचने वाला कृषक गिरफ्तार, मिली ऐसी सजा सुनकर उड़ जाएंगे होश… 

सिंगर की गिरफ्तारी की उठ रही मांग

Singer Jane Zhang corona infected : सिंगर जेन झांग की पोस्ट पर बवाल मचते ही उनकी गिरफ्तारी और उनके प्रोग्राम पर बैन लगाने की मांग शुरू हो गई। बुरी तरह से ट्रोल होने के बाद सिंगर ने सोशल मीडिया से अपनी विवादित पोस्ट डिलीट कर दी और इसके साथ ही उन्होंने जनता से माफी भी मांगी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें