सुनवाई उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कराने में विफल रहे सिंगापुर के भारतीय मूल के नेता प्रतिपक्ष

सुनवाई उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कराने में विफल रहे सिंगापुर के भारतीय मूल के नेता प्रतिपक्ष

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 02:24 PM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 02:24 PM IST

सिंगापुर, नौ सितंबर (भाषा) सिंगापुर के भारतीय मूल के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एक संसदीय समिति से झूठ बोलने के आरोपों पर मुकदमे की सुनवाई सोमवार को उच्च न्यायालय में करवाने में विफल रहे। उनके वकीलों ने उनके मामले की तुलना भारतीय मूल के पूर्व परिवहन मंत्री एस ईश्वरन के मामले से की।

वर्कर्स पार्टी (डब्ल्यूपी) के 48 वर्षीय प्रमुख पर नवंबर 2021 में एक विशेषाधिकार समिति की बैठक में झूठ बोलने के दो आरोप हैं। मामला सिंह की पार्टी की पूर्व सांसद रईसा खान से जुड़े झूठ बोलने के विवाद से संबंधित है।

उनके वकील ने उनके मामले को राज्य की अदालतों से उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने के लिए दलील दी थीं। उन्होंने मामले की तुलना पूर्व परिवहन मंत्री ईश्वरन के मामले से की जिसे अभियोजन पक्ष ने व्यापक जनहित को देखते हुए उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया था।

न्यायमूर्ति हू शियू पेंग ने सिंह की अर्जी को खारिज करते हुए कहा कि मुकदमे को स्थानांतरित करने की बात को सही ठहराने के लिए जनहित के व्यापक कारण नहीं हैं।

भाषा वैभव नरेश

नरेश