सही समय पर फलस्तीन को सैद्धांतिक रूप से मान्यता देगा सिंगापुर: विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन

सही समय पर फलस्तीन को सैद्धांतिक रूप से मान्यता देगा सिंगापुर: विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 04:01 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 04:01 PM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, दो जुलाई (भाषा) सिंगापुर सैद्धांतिक रूप से फलस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता देने के लिए तैयार है और यह कदम उचित समय पर उठाया जाएगा। विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने मंगलवार को संसद में यह बात कही।

बालाकृष्णन ने इस बात पर जोर दिया कि देश ने स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुरूप, वार्ता के माध्यम से द्वि-राष्ट्र समाधान की वकालत की है।

डॉ. बालाकृष्णन ने कहा, ‘‘विशेष रूप से, एक प्रभावी फलस्तीनी सरकार की आवश्यकता है जो इजराइल के अस्तित्व के अधिकार को स्वीकार करे और आतंकवाद को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करे। ’’

दैनिक समाचारपत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने मंत्री के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘दोनों पक्षों के वैध अधिकार हैं और दोनों देशों के लोगों को सुरक्षित सीमाओं के भीतर शांति और सम्मान के साथ रहने का अधिकार है। ’’

सिंगापुर द्वारा 10 मई को संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया गया था, जिसमें संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन को सदस्य देश के रूप में शामिल करने का समर्थन किया गया है।

सिंगापुर के विदेश मंत्री ने संसद में सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह निर्णय “गंभीर और सावधानीपूर्वक विचार” के बाद लिया गया है।

डॉ. बालाकृष्णन ने दोनों पक्षों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर दीर्घकालिक शांति की दिशा में कदम उठाएं तथा उस पीड़ा को समाप्त करें जो लंबे समय से चली आ रही है।

भाषा

रवि कांत प्रशांत

प्रशांत