(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 23 जनवरी (भाषा) सिंगापुर पर्यटन बोर्ड ने भारतीय पर्यटकों के लिए साल भर चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत की है। दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
बोर्ड के भारत, पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया और अफ्रीका मामलों के क्षेत्रीय निदेशक मार्कस टैन ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘इस साल, हम भारत में अपने दोस्तों को रोमांचक अनुभवों के लिए हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं। हम दोनों देशों के बीच मित्रता के अगले दशक की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं।’’
टैन ने कहा, ‘‘सिंगापुर का भारतीय पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य होना, दोनों देशों के बीच कई समानताएं साझा करने का एक सबसे सुखद पहलू है।’’
जनवरी से दिसंबर तक, सिंगापुर में कैपिटललैंड मॉल, चांगी एयरपोर्ट ग्रुप, आईओएन ऑर्चर्ड, ज्वेल चांगी एयरपोर्ट, पैरागॉन और मुस्तफा में खरीदारी के लिए पहुंचने वाले भारतीय पर्यटकों को विभिन्न उत्पादों पर विशेष छूट मिलेगी।
टैन ने कहा कि इसके अलावा, भारत में 12 प्रमुख ट्रैवल एजेंसियां और एअर इंडिया, इंडिगो और सिंगापुर एयरलाइंस जैसी विमानन कंपनियां 2025 में सिंगापुर की यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाएंगे।
मुंबई स्थित सिंगापुर उच्चायोग के महावाणिज्यदूत चेओंग मिंग फूंग ने कहा, ‘‘हम भारत और सिंगापुर के बीच मित्रता के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में दोनों देशों के बीच लगातार मजबूत होते संबंधों पर विचार करना वास्तव में सुखद है।’’
भाषा सुभाष धीरज
धीरज