सिंगापुर , 30 जून (भाषा) सिंगापुर में प्रवासी या विदेशी कामगारों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने तथा सक्रिय निगरानी के माध्यम से भविष्य में रोगों के प्रकोप को कम करने के लिए एक नयी चिकित्सा प्रणाली शुरू करने की योजना है।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार की खबर के अनुसार, नवंबर 2021 से शुरू होने वाली प्रणाली छह भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित होगी जहां हर क्षेत्र में कम से कम 40 हजार प्रवासी कामगार रहते हैं।
नयी प्रणाली के संबंध में मानव संसाधन मंत्रालय ने 28 जून को निविदा संबंधी दस्तावेज जारी किये। इनके मुताबिक, स्वास्थ्य सुविधाएं इस तरह प्रदान की जानी चाहिए कि इनका लाभ उठाने के लिए कोई सांस्कृतिक या भाषाई अवरोध नहीं रहे।
इसमें कहा गया है कि इसके लिए प्रवासी कामगारों के गृह देशों से डॉक्टरों को बुलाया जा सकता है तथा अनेक भाषाओं में अनुवाद की व्यवस्था की जा सकती है।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा
Read More on