सिंगापुर (भाषा) : कश्मीर घाटी से हिंदुओं के पलायन पर बनी हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सिंगापुर में प्रदर्शन पर रोक लगाई जाएगी क्योंकि फिल्म को स्थानीय फिल्म वर्गीकरण दिशानिर्देशों के दायरे से बाहर माना गया है। सोमवार को एक खबर में यह बात कही गयी।
इन्फोकॉम मीडिया डवलपमेंट अथॉरिटी (आईएमडीए) ने संस्कृति, समुदाय और युवा मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के साथ एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि अधिकारियों ने हिंदी भाषा की इस फिल्म को सिंगापुर के फिल्म वर्गीकरण दिशानिर्देशों के मानकों से परे पाया है।
Read more : अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, बढ़ सकते हैं कई आवश्यक वस्तुओं के दाम, जानिए
अधिकारियों ने चैनल न्यूज एशिया से कहा, ‘‘फिल्म मुस्लिमों के एक तरफा और उकसावे वाले चित्रण और कश्मीर में संघर्षों में हिंदुओं के उत्पीड़न को दर्शाने की वजह से वर्गीकरण के दायरे में नहीं आती।’’
Read more : गरीब परिवारों को हर महीने फ्री मिलेगा 1.5 GB डाटा, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान
उन्होंने कहा कि फिल्म वर्गीकरण दिशानिर्देशों के तहत सिंगापुर में नस्लीय या धार्मिक समुदायों के लिए निंदात्मक किसी भी सामग्री को अनुमति नहीं है।