सिंगापुर ने 13 हजार विदेशी कामगारों को कोविड-19 जांच नहीं कराने पर काम बहाली से रोका

सिंगापुर ने 13 हजार विदेशी कामगारों को कोविड-19 जांच नहीं कराने पर काम बहाली से रोका

सिंगापुर ने 13 हजार विदेशी कामगारों को कोविड-19 जांच नहीं कराने पर काम बहाली से रोका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 8, 2020 10:51 am IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, आठ सितंबर (भाषा) सिंगापुर ने निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य कोविड-19 जांच करवाने से चूके करीब 13 हजार विदेशी कामगारों को काम बहाल करने की अनुमति नहीं दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन 13 हजार कर्मचारियों के ‘पहुंच संहिता स्थिति’ पहले की तरह ही ‘लाल’ श्रेणी में रहेगा और वे काम पर नहीं लौट सकेंगे।

 ⁠

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इससे अन्य कामगारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा होगी।’’

सिंगापुर में पखवाड़ा तालिका नियमित जांच (आरआरटी)के लिए पांच सितंबर की अंतिम समयसीमा तय की गई थी। कामगारों ने तब तक अपनी जांच नहीं करायी थी।

एक बार जांच कराने के बाद इन कामगारों को ‘हरे’ रंग की श्रेणी में डाल दिया जाएग और उन्हे काम पर जाने की अनुमति दे दी जाएगी।

सुरक्षित तरीके से दोबारा काम शुरू करने के लिए सुरक्षा उपाय के तहत सामूहिक शयनगार में रहने वाले कामगारों के लिए हर 14 दिन में नियमित कोविड-19 जांच कराना अनिवार्य है। इनमें कई भारतीय कामगार भी शामिल हैं।

इस बीच, सिंगापुर में मंगलवार को कोविड-19 के 47 नये मरीज सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,091 हो गई है।

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में