(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 16 सितंबर (भाषा) सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री तियो ची हीन ने अपने दिवाली संदेश में देशवासियों से एकता और मानवता की साझा भावना को बढ़ावा देने के लिए सभी समुदायों के त्योहारों में भाग लेने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि दिवाली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की जीत का त्योहार है। उन्होंने कहा कि इस त्योहार का न सिर्फ हिंदुओं के लिए धार्मिक महत्व है बल्कि इसमें एक सार्वभौमिक संदेश भी है जिसे हर कोई अपना सकता है।
‘द स्ट्रेट टाइम्स’ ने तियो के हवाले से लिखा, ‘‘ऐसा करके हम आपसी समझ के ऐसे संबंध बनाते हैं जो जाति, धर्म और संस्कृति की सीमाओं से परे होते हैं।’’
सिंगापुर के ‘लिटिल इंडिया’ परिसर में 14 सितंबर से 17 नवंबर तक ‘दीपमाला’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रोशनी का यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले दिवाली के त्योहार से जुड़े समारोहों का हिस्सा है।
कार्यक्रम के दौरान सड़कों को ‘स्ट्रीट लाइट’ से रोशन करते हुए तियो ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि सिंगापुरवासी इस आमंत्रण को स्वीकार करेंगे।’’
भाषा सुरभि सिम्मी
सिम्मी