olympic star lesbian: टोक्यो, जापान। टोक्यो ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिलने से फैंस भी हैरान हैं। पोलैंड की एक महिला खिलाड़ी ने मेडल जीतने के बाद ऐलान किया है कि वे लेस्बियन हैं।
पढ़ें- CBSE 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी.. cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं रिजल्ट
olympic star lesbian: पोलैंड की खिलाड़ी Katarzyna Zillmann ओलंपिक रोवर हैं। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की और फिर मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को उन्हें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि वे लेस्बियन हैं।
पढ़ें- नकली IPS अफसर बन पुलिसकर्मियों पर झाड़ रहे थे रौब.. थाने में गुजरी 1 रात ने निकाल दी सब अकड़
पब्लिकली पहली बार जिलमैन ने ये कबूल किया है कि वो लेस्बियन हैं। वे पहले भी अपनी सेक्शुएल ओरिएंटेशन के बारे में कुछ इंटरव्यू में बात कर चुकी हैं लेकिन पब्लिक में इसकी चर्चा काफी कम देखने को मिली हैं।
हालांकि ओलंपिक गेम्स जैसे प्लेटफॉर्म पर बात करने के बाद जिलमैन काफी चर्चा में आ गई हैं। जिलमैन ने कहा कि वे एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों को सपोर्ट करती हैं।
सर्दी के मौसम में कीड़े क्या करते हैं?
2 hours ago