लंदन, 20 जनवरी (भाषा) ब्रिटिश सिख संगठनों ने कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सप्ताहांत में ब्रिटेन के कुछ सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन में बाधा पहुंचायी।
सिख प्रेस एसोसिएशन (पीए) नामक संगठन ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह फिल्म ‘सिख विरोधी’ मानी जा रही है और विरोध प्रदर्शनों के परिणामस्वरूप इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के बर्मिंघम और वॉल्वरहैम्पटन में उसकी स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है।
सामुदायिक संगठन ‘इनसाइट यूके’ ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें प्रदर्शनकारियों को उत्तर-पश्चिम लंदन के हैरो में एक सिनेमाघर में रनौत द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्क्रीनिंग में बाधा डालते हुए दिखाया गया है। इस फिल्म में रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभा रही हैं।
‘इनसाइट यूके’ ने कहा, ‘‘ खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों ने हैरो सिनेमा पर धावा बोला और ‘इमरजेंसी’ का प्रदर्शन रोकने का प्रयास किया।’’
सिख पीए ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘ ब्रिटेन के सिख आज फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज के खिलाफ पूरे ब्रिटेन के सिनेमाघरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है और इसे सिख विरोधी प्रचार माना जा रहा है।’’
भाषा राजकुमार माधव
माधव