सांता क्रूज (अमेरिका), 21 नवंबर (एपी) अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रक्षा मंत्री के तौर पर नामित पीट हेगसेथ पर 2017 में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बुधवार को सार्वजनिक की गई एक विस्तृत जांच रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।
जांच रिपोर्ट के अनुसार महिला ने पुलिस को बताया कि 2017 में पीट हेगसेथ (44) ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। महिला ने कहा कि हेगसेथ ने उसका फोन ले लिया, कैलिफोर्निया के होटल के कमरे में बंद कर दिया और उसे बाहर नहीं जाने दिया था।
‘फॉक्स न्यूज’ के प्रस्तोता हेगसेथ ने उस समय पुलिस को बताया था कि यह संबंध सहमति से बने थे और उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया था।
आरोपों के बारे में खबर पिछले सप्ताह तब सामने आई जब स्थानीय अधिकारियों ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर पुष्टि की कि एक महिला ने अक्टूबर 2017 में हेगसेथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जब वह मोंटेरे में रिपब्लिकन पार्टी के महिला कार्यक्रम में गए थे।
हेगसेथ के वकील ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। पुलिस की 22 पन्नों की रिपोर्ट सार्वजनिक रिकॉर्ड जारी करने के अनुरोध के जवाब में जारी की गई और इसमें महिला के साथ कथित तौर पर जो कुछ हुआ उसका पहला विस्तृत विवरण दिया गया है-जो घटनाक्रम पर हेगसेथ के बयान से अलग है।
रिपोर्ट में कथित पीड़िता, उसका इलाज करने वाली एक नर्स, होटल के एक कर्मचारी, कार्यक्रम में मौजूद एक अन्य महिला और हेगसेथ के साथ पुलिस साक्षात्कार का हवाला दिया गया है। महिला का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया।
ट्रंप के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘रिपोर्ट हेगसेथ के वकीलों द्वारा कही गई बातों की पुष्टि करती है: घटना की पूरी तरह से जांच की गई थी और कोई आरोपपत्र दाखिल नहीं किया गया क्योंकि पुलिस ने आरोपों को झूठा पाया।’’
रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि पुलिस ने आरोप को झूठा बताया। पुलिस ने सिफारिश की है कि मामले की रिपोर्ट समीक्षा के लिए मोंटेरे काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय को भेजी जाए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच अधिकारियों को कथित उत्पीड़न के बारे में सबसे पहले एक नर्स ने बताया था, जिसने एक मरीज द्वारा यौन उत्पीड़न जांच का अनुरोध करने के बाद उन्हें फोन किया था। मरीज ने चिकित्सा कर्मियों को बताया कि उसके साथ पांच दिन पहले भी उत्पीड़न की घटना हुई थी लेकिन उसे घटना पूरी तरह याद नहीं है। उसने बताया कि होटल के कमरे में पहुंचने से पहले उसके पेय पदार्थ में कुछ मिलाया गया था, जहां उत्पीड़न की घटना हुई।
वर्ष 2017 में कथित घटना के समय, हेगसेथ अपनी दूसरी पत्नी से तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे थे, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं। अदालती रिकॉर्ड के अनुसार, हेगसेथ की बेवफाई के कारण उनकी पहली शादी 2009 में खत्म हो गई थी।
एपी आशीष मनीषा
मनीषा