Sex Ministry in Russia: ‘रात 10 बजे के बाद लाइट बंद करके सेक्स करें’ ‘सेक्स मंत्रालय’ की स्थापना करने जा रही यहां की सरकार, जानिए क्या होंगे प्रावधान

Sex Ministry in Russia: 'रात 10 बजे के बाद लाइट बंद करके सेक्स करें' 'सेक्स मंत्रालय' की स्थापना करने जा रही यहां की सरकार, जानिए क्या होंगे प्रावधान

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 04:22 PM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 04:22 PM IST

मॉस्को: Sex Ministry in Russia भारत, चीन सहित दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां आबादी तेजी से आगे बढ़ रही है। हालांकि चीन को बढ़ती आबादी से कोई समस्या नहीं है। वहीं रूस सहित कई ऐसे देश हैं जहां घटती आबादी को लेकर हलाकान हैं। इतना ही नहीं अब आबादी बढ़ाने के लिए ऐसे देशों की सरकार कई बड़े बदम उठाने की तैयारी कर रही है। बात करें रूस की तो यहां घटती आबादी को देखते हुए सरकार ने ‘सेक्स मंत्रालय’ की स्थापना करने की योजना बना रही है।

Read More: Whatsapp group registration online: फ्री में नहीं बना पाएंगे व्हाट्सप्प पर ग्रुप.. चुकाने पड़ेंगे करीब 4 हजार रुपये, बिना पंजीयन बना समूह तो खैर नहीं..

Sex Ministry in Russia नामी मीडिया संस्थान के अनुसार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वफ़ादार और रूसी संसद की पारिवारिक सुरक्षा, पितृत्व, मातृत्व और बचपन समिति की अध्यक्ष 68 वर्षीय नीना ओस्तानिना सेक्स मंत्रालय की वकालत करने वाली याचिका की समीक्षा कर रही हैं। बताया जा रहा है कि सेक्स मंत्रालय की स्थापना के लिए कई अहम फैसले लिए गए हें, जिसमें रात 10 बजे के बाद लाइट बंद करना सहित सेक्स के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने वाले कई प्रस्ताव दिए गए है।

Read More: Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अब तक की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई

सेक्स मंत्रालय के एक प्रस्ताव में लोगों को रात 10 बजे से 2 बजे के बीच अपने घरों की लाइटें और इंटरनेट बंद करने और बच्चे पैदा करने के लिए सेक्स करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एक अन्य प्रस्ताव में राज्य से कहा गया कि वह घर पर रहकर अपने बच्चों का पालन-पोषण करने वाली महिलाओं को उनके घरेलू काम के लिए भुगतान करे जिससे वह उनकी पेंशन गणना में भी शामिल होगा।

Read More: Mumbai Murder News: प्लास्टिक के बैग में 7 टुकड़ों में मिली अज्ञात लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस में जुटी पुलिस

क अन्य प्रस्ताव में कहा गया है कि राज्य द्वारा कपल को उनकी पहली डेट के लिए 5,000 रूबल (51.06 डॉलर) तक का भुगतान किया जाना चाहिए। गर्भधारण को बढ़ावा देने के प्रयास में शादी की रात होटल में ठहरने के लिए 26,300 रूबल तक की सार्वजनिक निधि का सुझाव दिया गया है। इन सबके अलावा, कुछ क्षेत्र अपनी खुद की रणनीति लागू कर रहे हैं। खाबरोवस्क में, 18 से 23 साल की उम्र की युवतियां बच्चे पैदा करने पर 900 ब्रिटिश पाउंड प्राप्त कर सकती हैं। वहीं, चेल्याबिंस्क में पहला बच्चा पैदा करने के लिए 8,500 बिटिश पाउंड का इनाम मिलता है।

Read More: Supreme Court On Punjab Government : सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की याचिका सुनने से किया इनकार, इस मामले में राज्य सरकार को लगाई फटकार

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो