भयंकर सूखा! दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई सामने.. सूखे के कारण मर गए जिराफ

severe drought! Shocking pictures surfaced.. Giraffe died due to drought

  •  
  • Publish Date - December 15, 2021 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

केन्या। जबरदस्त सूखे का असर यहां के जंगलों से सामने आई तस्वीरों से समझ आ रहा है। दिल दहला देने वाली तस्वीरों में दिखाया गया है। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, इसमें वजीर में साबुली वन्यजीव संरक्षण के अंदर छह जिराफ मृत पड़े हुए हैं। यह तस्वीर कथित तौर पर भोजन और पानी की कमी से कमजोर जिराफ के मरने के बाद ली गई थी, जब वे “पास के लगभग सूखे जलाशय से पानी पीने की कोशिश करते हुए कीचड़ में फंस गए थे।”

पढ़ें- देश में कोरोना के 6,984 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 87,562 हुई

उनके शवों को एक अलग स्थान पर ले जाया गया जहां तस्वीर ली गई थी। जलाशय के पानी को दूषित होने से बचाने के लिए शवों को दूसरी जगह ले जाया गया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

अल जज़ीरा के अनुसार, केन्या के अधिकांश उत्तर में सितंबर के बाद से सामान्य वर्षा के 30 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है, जिससे इस क्षेत्र में भयंकर सूखा पड़ा है। वर्षा की कमी ने क्षेत्र के वन्यजीवों पर विनाशकारी प्रभाव डाला है और पशुचारक समुदायों और उनके पशुओं को कगार पर धकेलने के अलावा भोजन और पानी की कमी को बढ़ा दिया है।

पढ़ें- वर्ल्‍ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, आ गई मैच की तारीख, देखें

लेकिन बोर-अल्गी जिराफ अभयारण्य के रहने वाले इब्राहिम अली का कहना है कि जंगली जानवरों को सबसे ज्यादा खतरा है। अली ने स्थानीय समाचार वेबसाइट द स्टार को बताया, “पालतू जानवरों की मदद की जा रही थी, लेकिन वन्यजीवों की नहीं, और अब वे पीड़ित हैं।”

पड़ें- एक साथ 236 ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें ट्रेनों की लिस्ट

उन्होंने कहा कि नदी के किनारे खेती की गतिविधियों ने जिराफों को पानी तक पहुंचने से रोक दिया है, जिससे स्थिति और खराब हो गई है। द स्टार की रिपोर्ट में कहा गया है कि निकटवर्ती गरिसा काउंटी में 4,000 जिराफों के सूखे के कारण नष्ट होने का खतरा है।