कई प्रांतों ने ईद के दौरान पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया, इस देश की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

कई प्रांतों ने ईद के दौरान पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया, इस देश की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - May 6, 2021 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

लाहौर, छह मई (भाषा) पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रशासन ने पाकिस्तान में ईद-उल-फित्र के दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आठ से 15 मई के बीच पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने बृहस्पतिवार को खबर दी है कि सरकारों की ओर से कोविड-19 के प्रसार को थामने के लिए कदम उठाने के बावजूद देश में संक्रमण के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।

read more: चर्च में घुसकर मुस्लिम नर्सों ने कर लिया कब्जा, पाकिस्तान की इस घटना में ईसाइ…

पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री यासमीन राशिद ने कहा, “ आठ दिन के लॉकडाउन के दौरान दुकानें, शॉपिंग मॉल और बाजार बंद रहेंगे।” उन्होंने कहा कि ईद के दौरान लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए पुलिस, रेंजर्स और सैन्य कर्मियों को तैनात किया जाएगा। राशिद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान, दवाई, कोरोना वायरस टीकाकरण केंद्र, पेट्रोल पंप, किराने की छोटी दुकानें, डेयरी, सब्जी, फलों और गोश्त की दुकानें खुली रहेंगी।

read more: पाक प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे

खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रशासनों ने भी इसी तरह के नोटिस जारी किए हैं। योजना मंत्री और एनसीओसी के प्रमुख असद उमर ने कहा था कि विस्तारित टीकाकरण अभियान के साथ सख्त एहतियाती उपायों का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। खबर कहती है कि महामारी की तीसरी लहर मार्च में आई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में अबतक 18,537 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के 845,833 मामले आ चुके हैं।