फ्रांस से ‘इंग्लिश चैनल’ पार करने की कोशिश में कई लोगों की मौत

फ्रांस से ‘इंग्लिश चैनल’ पार करने की कोशिश में कई लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 02:16 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 02:16 PM IST

पेरिस, 15 सितंबर (एपी) उत्तरी फ्रांस से ‘इंग्लिश चैनल’ पार करने की असफल कोशिश के दौरान रविवार तड़के कई लोगों की मौत हो गई। फ्रांसीसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘पास-डी-कैलाइस’ क्षेत्र की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बचाव अभियान जारी है तथा त्रासदी में जीवित बचे लोगों को उत्तरी शहर एम्बलेट्यूज के खेल हॉल में ले जाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार तड़के हुई।

इससे करीब दो सप्ताह पहले प्रवासियों को ले जा रही एक नौका ‘इंग्लिश चैनल’ में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जब वे उत्तरी फ्रांस से ब्रिटेन पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। नौका में सवार दर्जनों लोग खतरनाक जलमार्ग में गिर गए थे और 13 लोगों की मौत हो गई थी।

एपी सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल