अबुजा, 18 दिसंबर (एपी) दक्षिण-पश्चिमी नाइजीरिया में बुधवार को एक स्कूल द्वारा छुट्टियों पर आयोजित मेले के दौरान मची भगदड़ में कई बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय गवर्नर ने यह जानकारी दी।
ओयो राज्य के गवर्नर सेई मकिंडे ने बताया कि भगदड़ राज्य के इस्लामिक हाई स्कूल बसोरुन में हुई।
उन्होंने बताया कि घटना के मद्देनजर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
एपी आशीष नरेश
नरेश