ताइपे (ताइवान), 19 नवंबर (एपी) चीन के मध्य क्षेत्र स्थित हुनान प्रांत के एक प्राथमिक विद्यालय के गेट पर मंगलवार सुबह कई बच्चे एक वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। मीडिया में जारी खबरों में यह जानकारी दी गई।
खबरों के मुताबिक, हुनान के चांगडे स्थित योंगान प्राथमिक विद्यालय में सुबह आठ बजे जब बच्चे कक्षा के लिए आ रहे थे तभी यह घटना हुई।
इस बारे में तत्काल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है और यह भी पता नहीं चल पाया है कि क्या वाहन के नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ या यह जानबूझकर किया गया एक प्रकार का हमला था।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि एक एसयूवी वाहन के टक्कर मारने से कई वयस्क भी घायल हुए हैं।
इसमें बताया गया कि बच्चों के माता-पिता और सुरक्षा गार्ड ने वाहन चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। एजेंसी ने बताया कि कुछ घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अभी तक कुल घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।
चीन के स्कूलों में कई बार लोगों ने चाकुओं या वाहनों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर हमलों को अंजाम दिया है।
पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में शनिवार को एक व्यावसायिक स्कूल में चाकू से किए गए हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए थे।
यह नवीनतम घटना ऐसे वक्त हुई है जब कुछ दिन पहले चीन के झुहाई क्षेत्र स्थित ‘स्पोर्ट्स फैसिलिटी’ में एक व्यक्ति ने अपनी कार से वहां मौजूद लोगों को रौंद डाला था। इस घटना में 35 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 43 व्यक्ति घायल हो गए थे।
एपी
प्रीति नरेश
नरेश