स्लोवाकिया में ट्रेन और बस की टक्कर में सात लोगों की मौत

स्लोवाकिया में ट्रेन और बस की टक्कर में सात लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 05:41 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 05:41 PM IST

ब्रातिस्लावा (स्लोवाकिया), 28 जून (एपी) दक्षिणी स्लोवाकिया में एक ट्रेन और एक बस के बीच टक्कर हो जाने से सात लोगों की मौत हो गई। स्लोवाकिया के परिवहन मंत्री जोजेफ राज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चेक गणराज्य की राजधानी प्राग से स्लोवाकिया होते हुए हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट जा रही इस यूरोसिटी ट्रेन में लगभग 200 लोग सवार थे। यह हादसा बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे के बाद नोवे जाम्की शहर के निकट एक ‘क्रॉसिंग’ पर हुआ।

हादसे के बाद ट्रेन के इंजन में आग लग गई, जबकि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दो भागों में टूट गई।

सभी मृतक बस में सवार थे।

मंत्री जोसेफ राज ने कहा कि हादसा होने से एक दिन पहले बुधवार को क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण रेलमार्ग को सभी प्रकार के यातायात के लिए बंद करना पड़ा था।

राज ने कहा कि जांच के प्रारंभिक परिणामों से पता चला है कि कोई तकनीकी या प्रणालीगत त्रुटि नहीं हुई है।

उन्होंने कहा, ‘संभवतः यह व्यक्तिगत मानवीय भूल थी, जिसके कारण ट्रेन गलत ट्रैक पर आ गई।’

बस में सवार पांच घायलों को निकटवर्ती कस्बों और शहरों के अस्पतालों में ले जाया गया, क्योंकि स्थानीय अस्पताल रात से हो रही भारी बारिश के कारण जलजमाव की वजह से बृहस्पतिवार को बंद थे।

एपी योगेश सुरेश

सुरेश