हांगकांग के सात प्रमुख कार्यकर्ता अपनी सजा के खिलाफ अंतिम अपील हारे |

हांगकांग के सात प्रमुख कार्यकर्ता अपनी सजा के खिलाफ अंतिम अपील हारे

हांगकांग के सात प्रमुख कार्यकर्ता अपनी सजा के खिलाफ अंतिम अपील हारे

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 11:32 AM IST
,
Published Date: August 12, 2024 11:32 am IST

हांगकांग, 12 अगस्त (एपी) हांगकांग के प्रमुख लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं में से सात कार्यकर्ता 2019 में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में से एक में अपनी भूमिका को लेकर सोमवार को शहर की शीर्ष अदालत में अपनी सजा को पलटने की अंतिम अपील हार गए।

अब बंद हो चुके अखबार ‘एप्पल डेली’ के संस्थापक जिम्मी लाई, शहर की डेमोक्रेटिक पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मार्टिन ली और लोकतंत्र समर्थक पांच पूर्व सांसद एक अवैध सभा आयोजित करने और उसमें भाग लेने के लिए 2021 में दोषी पाए गए थे।

पिछले साल इन प्रमुख लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं ने निचली अदालत में अपनी अपील आंशिक रूप से जीत ली थी और अनधिकृत सभा आयोजित करने के आरोप में उनकी सजा रद्द कर दी गयी थी लेकिन सभा में भाग लेने के लिए उनकी सजा बरकरार रखी गयी थी और वे इसके खिलाफ शहर की शीर्ष अदालत में लड़ाई लड़ रहे थे।

सोमवार को अंतिम अपीलीय अदालत के न्यायाधीशों ने उनकी अपील रद्द करते हुए सजा बरकरार रखी।

यह मामला अगस्त 2019 में एक रैली में उनके भाग लेने से जुड़ा है जिसमें अनुमानित 17 लाख लोग पुलिस प्रणाली में सुधारों और लोकतंत्र का आह्वान करने के लिए हांगकांग की सड़कों पर उतरे थे। यह रैली अन्य विरोध प्रदर्शनों की तुलना में शांतिपूर्ण थी।

इन सात कार्यकर्ताओं को 2021 में सजा सुनाते समय डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक न्यायाधीश ने कहा था कि ऐसी आजादी का अधिकार नहीं है और यह संविधान के तहत पाबंदियों के अंतर्गत आता है।

पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हांगकांग को 1997 में चीन को वापस दे दिया गया। इसका लघु-संविधान ही इसका मूल कानून है और यह इसके लोगों को एकत्र होने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है।

एपी गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers