दक्षिण कोरिया में नौका डूबने से सात लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया में नौका डूबने से सात लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 12:01 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 12:01 PM IST

सियोल, नौ दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया के दक्षिणपूर्व तट के समीप ‘एक सैंड बार्ज’ (एक प्रकार का बालू हटाने वाला जहाज) से टकराकर एक नौका डूब गई, जिससे चालक दल के सात सदस्यों की मौत हो गयी तथा एक लापता हो गया। स्थानीय तटरक्षक बल और अग्नि विभाग ने यह जानकारी दी।

पोहांग तटरक्षक के अधिकारी किम ईउल-डोंग के अनुसार 29 टन की मछली पकड़ने वाली नौका ग्योंगजू शहर के निकट समुद्र में 456 टन के ‘सैंड बार्ज’ से टकराने के बाद पलट गई। उसपर आठ लोग सवार थे जिनमें तीन दक्षिण कोरियाई और पांच इंडोनेशियाई नागरिक थे।

उन्होंने बताया कि नौका के लापता यात्री की तलाश के लिए दर्जनों आपात कर्मी लगे हुए हैं, तरक्षक बल की 15 नौकाएं एवं छह हेलीकॉप्टर भी उनकी मदद कर रहे हैं। लापता यात्री इंडोनेशियाई नागरिक है।

उन्होंने बताया कि ‘सैंड बार्ज’ पर सवार किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।

एपी राजकुमार शफीक

शफीक