रूस में एक कार में हुए बम विस्फोट से सेना के वरिष्ठ अधिकारी की मौत

रूस में एक कार में हुए बम विस्फोट से सेना के वरिष्ठ अधिकारी की मौत

रूस में एक कार में हुए बम विस्फोट से सेना के वरिष्ठ अधिकारी की मौत
Modified Date: April 25, 2025 / 04:46 pm IST
Published Date: April 25, 2025 4:46 pm IST

मॉस्को, 25 अप्रैल (एपी) रूस की राजधानी में शुक्रवार को एक कार में हुए बम विस्फोट की चपेट में आने से सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई। रूस की शीर्ष आपराधिक जांच एजेंसी ने यह जानकारी दी।

जांच एजेंसी ने कहा कि रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ में मुख्य परिचालन विभाग के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की बम विस्फोट में मौत हो गई।

उसने बताया कि मॉस्को के बाहर बालाशिखा इलाके में अधिकारी की कार में विस्फोटक उपकरण रखा गया था और इसमें धमाका हो जाने से उनकी मौत हुई।

 ⁠

जांच एजेंसी ने इस हमले के संभावित संदिग्धों के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है।

लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या के बाद मोस्कालिक पर भी इसी तरह का हमला किया गया है। दरअसल, 17 दिसंबर को किरिलोव के अपार्टमेंट के बाहर खड़े एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम छिपाया गया और जब वह अपने कार्यालय के लिए निकल रहे थे तभी इसमें विस्फोट हो जाने से उनकी मौत हो गई थी।

रूस के अधिकारियों ने किरिलोव की हत्या के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया था।

एपी प्रीति शफीक

शफीक


लेखक के बारे में